बिहार का राजपूत
Sushant singh Rajput (बिहार का राजपूत )
Sushant singh Rajput का जन्म 21 january 1986 को बिहार के पूर्नीया जिला मे हूआ था|
राजपूत की एक बहन, मीतू सिंह, राज्य स्तर की एक क्रिकेटर हैं। 2002 में उनकी माँ की मृत्यु हो गई और राजपूत तबाह हो गए और उसी वर्ष इनका परिवार पटना से दिल्ली आ गया।
राजपूत ने पटना के St. Karen's High School और नई दिल्ली के कुलाची हंसराज मॉडल स्कूल में पढ़ाई की। राजपूत के अनुसार, उन्होंने 2003 में DCE प्रवेश परीक्षा में सातवां स्थान हासिल किया, और दिल्ली कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग में बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (मैकेनिकल इंजीनियरिंग) कक्षा में प्रवेश प्राप्त किया। वह भौतिकी में एक राष्ट्रीय ओलंपियाड विजेता भी थे। कुल मिलाकर, उन्होंने 11 इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं को पास कीया ईसमेंं इंडियन स्कूल ऑफ साइंस भी शामिल है। [२] रंगमंच और नृत्य में भाग लेने के बाद, उनके पास शायद ही कभी पढ़ाई के लिए समय था, जिसके परिणामस्वरूप कई बैकलॉग बने जिन्होंने अंततः उन्हें DCE छोड़ दिया। एक्टिंग करियर बनाने मे जुट गये
सूशांत बहुत ही नेक दिल के थे “सुशांत सिंह राजपूत ने एक प्रशंसक की ओर से केरल को सहायता के रूप में 1 करोड़ रुपये का दान दिया। "केरल में 1 करोड़ दान करने के बाद, सुशांत सिंह राजपूत ने नागालैंड राहत कोष के लिए 1.25 करोड़ रुपये दिए" ऐसे ही वे सामाजीक सेवाओ मे आगे रहते थे
इन्होने 2008 में Star plus के Kis Desh Mein Hai Mera Dil नाम के सीरियल् से स्टार्ट किया था |
उसके बाद 2009-11 में Zee TV के पवित्र रिश्ता में काम किया और ये सीरियल चला और काफी चर्चे में भी था उस समय जिससे इनको बहुत नाम मिला |
उसके बाद सुशांत सिंह चर्चे में 2013 आये अपनी पहली फिल्म Kai Po Che (काई पो छे ) जो एक ड्रामा फिल्म थी
Kai Po Che
और इसमें बहुत की अच्छे पर्फॉर्मेन्स के लिए इन्हे Filmfare Award for the Best Male Debut से सम्मानित किया गया | इसके बाद इन्होने Shuddh Desi Romance (2013) नाम के फिल्म में काम किया |
फिर 2015 में भारतीय - बंगाली काल्पित film Detective Byomkesh Bakshyi में Detective के रूप में फिर 2014 में PK फिल्म के सहायक अभिनेता के रूप में काम किया |
इसके बाद 2016 में उनकी एक बहुत ही कमाल की फिल्म आई जिससे वो पुरे विश्वा में प्रसिद्धि प्राप्त किया
बाद में इस फिल्म के first nomination में इन्हे Filmfare Award for the Best Actor से सम्मानित किया गया
इसके बाद इस अभिनेता ने कई फिल्मो में काम किया |
इनकी अंतिम Released फिल्म थी :
Chhichhore इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था | इस फिल्म में वे अपने बेटे को जीवन जीने की सैली सिखाते है अपने बीते दिनों के बारे में बता कर उसे जीवन जीने का रास्ता बताते है और बताते ह की कैसे वो अपने जीवन में failer रह चुके है |
हालाकी इनकी एक और फिल्म Release होने वाली है इसी बीच 14 जून को खबर आयी की उन्होने फासी लगा ली | माना जाता है की सुशांत ने फांसी मानसिक दबाव में आ कर लगा Dil Bechara उनकी अंतिम release होने वाली फिल्म थी | जिसका तारीख निर्धारित किया गया था 8 मई 2020
बिहार के एक नेता ने बिहार सरकर से मांग की है की इस फिल्म को जल्द बड़े परदे पर रिलीज़ कर इस पर टैक्स ना लगा कर उन्हे श्रद्धान्जली अर्पण की जाय |








Comments
Post a Comment